MP Assembly Election 2024: मध्य प्रदेश में किसान को फिर चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी कांग्रेस
Photo Credits: PTI

भोपाल, 27 जुलाई: मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में कांग्रेस की जीत का बड़ा कारण किसान कर्ज माफी रहा एक बार फिर कांग्रेस ने किसानों को रिझाने की दिशा में कदम बढ़ाया है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने खेती-किसानी की लागत को कम करने, बेहतर सुविधाएं देने के लिए कृषि न्याय योजना लाने के साथ कर्ज माफी के वचन को दोहराया है वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस की योजना को 'किसानों को धोखा देने' से जोड़ा है. यह भी पढ़े: Congress Mission MP: कर्नाटक की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में जीत के लिए जुटी कांग्रेस

दरअसल, राज्य में विधानसभा के चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं बमुश्किल से चार माह बाद राज्य में चुनाव होना लगभग तय है इसके चलते राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों को लुभाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं राज्य में किसान सबसे बड़ा वर्ग है, जो सत्ता की राह को आसान बना देता है वहीं, आधी आबादी भी सरकार बनाने में मददगार होती है लिहाजा दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा किसानों और महिलाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने जहां 'लाडली बहना योजना' अमल में लाई है और महिलाओं के बैंक अकाउंट में राशि पहुंचाई जा रही है तो उसके जवाब में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 'नारी सम्मान योजना' शुरू करने का वादा किया है अब कांग्रेस ने किसानों को लुभाने के लिए एक बड़ा दांव चला है और कृषि न्याय योजना लाने का वादा कर रही है.

कांग्रेस का वादा है कि वह खेती-किसानी की लागत को कम करेगी, किसानों के बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे, पांच हॉर्स पावर की मोटर उपयोग करने वाले किसानों को बिजली बिल नहीं देना होगा, 12 घंटे बिजली मिलेगी और उन पर दर्ज मामले वापस होंगे साथ ही कर्ज माफी भी की जाएगी यह ऐसे ऐलान हैं, जिससे कांग्रेस किसानों को लुभाने में जुटी हुई है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कृषि न्याय योजना लाने की घोषणा को छलावा व किसानों के साथ धोखा बताते हुए कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की जनता से कमलनाथ और मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह ने कई प्रकार के वादे किए थे उनमें से एक भी वादा 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने पूरा नहीं किया 15 महीने की सरकार में किसानों के साथ हमेशा छल किया, धोखा दिया, अन्याय किया आपने किसानों से जो वादे किए थे, उसमें से कितने पूरे किए किसानों को कर्जमाफी का झूठा लॉलीपॉप पकड़ाकर उन्हें डिफॉल्टर बना दिया.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा ने लाडली बहना योजना के जरिए आधी आबादी के वोट बैंक में एक बड़ी सेंध लगाई है और कांग्रेस को लगता है कि इस वर्ग का भाजपा की ओर बढ़ता रुझान चुनावी मुकाबले को मुश्किल भरा बना रहा है लिहाजा, कांग्रेस अब किसानों को लुभाने की ऐसी योजना लाई है, जिससे किसान उसकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं अब देखना होगा कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा कौन सी योजना लेकर आती है.