Uttar Pradesh: वृन्दावन में पुलिस पर हमला करने वालों पर कांग्रेस ने रासुका लगाने की मांग की

वृन्दावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने और कोतवाली प्रभारी पर कथित चप्पल फेंके जाने की घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है और हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है .

कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

मथुरा, 31 मार्च : वृन्दावन (Vrindavan) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर कथित रूप से हमला करने और कोतवाली प्रभारी पर कथित चप्पल फेंके जाने की घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है और हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है .

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा (Umesh Sharma) ने कहा कि इस घटना से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का असली चेहरा उजागर हो गया है . दूसरी ओर कांग्रेस विधान मण्डल दल के नेता रहे पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: 15 साल की नाबालिग के साथ छेड़खानी करता था शोहदा, परेशान होकर लड़की ने खुद को लगाई आग

गौरतलब है कि रविवार को वृन्दावन में कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक के समापन अवसर पर यमुना नदी के देवरहा बाबा घाट पर स्नान के दौरान संघ के जिला प्रचारक मनोज कुमार तथा पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो जाने के बाद भाजपा व संघ के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुलिस निरीक्षक तथा उप निरीक्षक के साथ कथित रूप से अभद्रता की थी और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कथित मारपीट भी की थी.

Share Now

\