कांग्रेस ने दी होली की बधाई, राहुल बोले सुरक्षा, समानता, सम्मान का त्योहार
देशभर में खासतौर पर उत्तर भारत में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों के इस पर्व की नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी होली के त्योहार की बधाई दी है.
नई दिल्ली, 8 मार्च : देशभर में खासतौर पर उत्तर भारत में आज होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों के इस पर्व की नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी होली के त्योहार की बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "सुरक्षा, समानता, सम्मान! इनके बिना महिला सशक्तिकरण और बेहतर भारत की कल्पना अधूरी है. प्रण है, हर महिला को दिलाएंगे बराबरी का अधिकार, और सुरक्षित जीवन का आधार."
वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "ढेर सारे रंग, मेल मिलाप, मिठास, यही तो हिंदुस्तान है. हमारी अनूठी संस्कृति की पहचान है. आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं." इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से होली की शुभकामनाएं दीं हैं. कांग्रेस पार्टी ने लिखा, "रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं. होली का यह पावन पर्व आपके जीवन में बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नता और तरक्की के रंग लेकर आए, यही मंगलकामना है." यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष गुजरात का दो दिवसीय दौरा करेंगे
देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग अंदाज और पारंपरिक रिवाजों में होली का त्योहार मनाया जाता है, जैसे बरसाने की लठमार होली, राजस्थान का लोक नृत्य, रासलीला होली. इसके साथ ही कहीं लोग होली लोकगीतों और गानों के बीच झूमकर मनाते हैं तो कहीं फूलों के साथ होली खेलते हैं.