जम्मू-कश्मीर में SC-ST आरक्षण को खत्म करना चाहती है कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस: ओम प्रकाश राजभर
Credit- ( ANI, Twitter X )

लखनऊ, 25 अगस्त : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “वे जम्मू-कश्मीर में एससी-एसटी समुदाय को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करना चाहती है.” ओम प्रकाश राजभर ने आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के बीच एक समझौता हुआ है. इसके तहत कांग्रेस की मंशा है कि वहां एससी-एसटी को मिल रहे आरक्षण को समाप्त किया जाए.

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र किया. कहा, “अमित शाह ने कांग्रेस को लेकर जो बयान दिया है, वह 100 फीसदी सच है. देश में 60 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इस दौरान उन्होंने पिछड़ी जातियों के कितने लोगों को भागीदारी दी. उन्होंने एससी-एसटी और मुस्लिम समाज के लोगों का वोट लिया, लेकिन जब भागीदारी की बात आती है को वे इस मामले में चुप क्यों हो जाते हैं.” यह भी पढ़ें : यूपी की हर जेल, पुलिस लाइन, थाने में भव्यता और भक्तिभाव से मनाई जाए जन्माष्टमी: सीएम योगी

राजभर ने कांग्रेस पर अलगाववाद का आरोप लगाया. कहा, “वे हमेशा ही अलगाववाद की राजनीति करती आई है और उन्होंने इसका समर्थन भी किया है. इसी कड़ी में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ समझौता किया है, ताकि जम्मू-कश्मीर की शांति को भंग कर वहां बदहाली लाई जा सके. जम्मू-कश्मीर एक भारत का एक अभिन्न अंग हैं. हमारी सरकार का मकसद है कि जो सुविधाएं पूरे देश में दी जाती है, उन सुविधाओं को वहां तक पहुंचाया जाए.”

उन्होंने एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) की सरहना की. कहा, “यह एक अच्छी योजना है और देश में जो भी योजनाएं शुरू होती हैं, वो जनता के हित के लिए लाई जाती हैं. ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगा. चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा. दूसरा चरण 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी.