पेट दर्द के लिए कंडोम? झारखंड के डॉक्टर की हो सकती है बर्खास्तगी, 55 साल की महिला को कंडोम लेने को कहा था
झारखंड के एक सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर ने पेट दर्द की शिकायत लेकर आई 55 साल की महिला को कंडोम लेने को कहा, जिसके बाद डॉक्टर को बर्खास्त किए जाने की संभावना है. महिला 23 जुलाई को पेटदर्द का इलाज कराने डॉ. असरफ बदर के पास गई थी, अस्पताल में संविदा पर काम करने वाले डॉक्टर असरफ ने महिला के पर्चे पर कंडोम लेने के लिए लिख दिया था.
झारखंड (Jharkhand) के एक सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर (Doctor) ने पेट दर्द की शिकायत लेकर आई 55 साल की महिला को कंडोम (Condom) लेने को कहा, जिसके बाद डॉक्टर को बर्खास्त किए जाने की संभावना है. यह मामला घाटशिला (Ghatsila) का है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 23 जुलाई को पेट दर्द (Stomach Pain) की समस्या लेकर मैं डॉक्टर के पास गई तो उसने पर्चे पर कंडोम लेने के लिए लिख दिया. घाटशिला सब डिविजनल अस्पताल (GSDH) के सर्जन डॉ. असरफ बदर (Dr Ashraf Badr) को इस मामले में दोषी पाया गया है.
दरअसल, तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर के खिलाफ लगे आरोपों की पुष्टि की है. इसके बाद डॉक्टर के बर्खास्तगी के आदेश दिए गए हैं. डॉक्टर एक साल के अनुबंध पर था. रिपोर्ट के मुताबिक, जांच समिति ने डॉ. असरफ बदर के खिलाफ आरोपों की पुष्टि करते हुए 2 अगस्त को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. यह भी पढ़ें- झारखंड: पेट दर्द का इलाज कराने अस्पताल गई थी महिला, डॉक्टर ने पर्चे पर दवा के बजाय कंडोम लेने के लिए लिख दिया.
पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डाॅ. महेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी डॉ. असरफ बदर को बर्खास्त करने का आदेश राज्य के स्वास्थ्य विभाग से आया है. उन्होंने कहा कि डीसी के शहर लौटते ही हम इस बात को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में रखेंगे. हालांकि, डॉ. असरफ बदर ने कहा कि वह हाई कोर्ट में अपनी बर्खास्तगी के फैसले को चुनौती देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.