भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर मशहूर कंप्यूटर बाबा ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है. इन दिनों वे शिवराज सरकार से खफा-खफा से नजर आ रहे हैं और कंप्यूटर बाबा ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए यह कहा है कि शिवराज सरकार धर्म विरोधी है. यह सरकार मठ, मंदिर, नर्मदा विरोधी है और इस बार बीजेपी चुनाव में नहीं जीतेगी. कभी सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी रह चुके कंप्यूटर बाबा ने इसके साथ ही राम मंदिर के मुद्दे को उठाते हुए यह आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार कभी राम मंदिर नहीं बनवाएगी.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर बीजेपी सत्ता में तो आ गई, लेकिन मंदिर की जगह करोड़ो रुपए खर्च करके अपने कार्यालय बनवा लिए. बता दें कि एंचोड़ा कंबोहा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि जब वो नर्मदा घोटाला यात्रा निकाल रहे थे, तब शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें और दूसरे संतों को नर्मदा का काम सौंपने की बात कहकर मंत्री बनाने की बात कही थी, लेकिन इन्हीं के लोगों ने नर्मदा को बेच खाया और आज भी वहां अवैध खनन का कारोबार फल फूल रहा है. प्रदेश में गायों की दुर्गति हो रही है और संतों की कुटिया को निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस रवैये को देखते हुए ही संत समाज ने यह फैसला किया है कि वो इस सरकार पर विश्वास न करते हुए अपने मन की बात करेंगे. आगामी 23 नवंबर को नर्मदा संसद का आयोजन किया जाएगा, जहां हजारों संत एकत्रित होंगे. यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: बीजेपी की रणनीति के आगे कमजोर नजर आ रहा है कांग्रेस का प्रबंधन, मुद्दों को लेकर भी कंफ्यूजन
उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तब वोटरों को लुभाने के लिए ये धर्म का मुखौटा लगाकर नर्मदा, गाय और मंदिर की दुहाई देते हैं. यह सरकार धर्म विरोधी है और इस चुनाव में बीजेपी की सत्ता हाथों से जाने वाली है.
बता दें कि कंप्यूटर बाबा को शिवराज सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया था. इनका असली नाम महंत नृसिंहदास महाराज है. कुछ संतों के साथ मिलकर कुछ वक्त पहले नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकाली थी और इंदौर में उनका एक भव्य आश्रम स्थित है.
बहरहाल, अब यह देखने दिलचस्प होगा कि मध्य प्रदेश के इस चुनावी दंगल में बीजेपी के हारने वाली कंप्यूटर बाबा की यह भविष्यवाणी सच होती है या नहीं.