लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के कारण वाराणसी (Varanasi) को पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) करने का फैसला लिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने वाराणसी नगर निगम की सीमा को तीन मई तक पूरी तरह से सील कर दिया है. इस अवधि में केवल स्वास्थ्य की वजह से किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी. इसके बाद से वाराणसी की सड़कें सुनसान नज़र आ रही है. शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma) ने बताया कि तीन मई तक वाराणसी नगर निगम की सीमा में पूर्ण तालाबंदी (लॉकडाउन) रहेगी. इस दौरान लोगों को किसी भी चीज की आवश्यकता होने पर होम डिलीवरी की जाएगी. किसी को भी सिर्फ स्वास्थ्य और चिकित्सा के आधार पर बाहर जाने की अनुमति होगी. कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 1718 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 33 हजार के पार, अब तक 1074 लोगों की मौत
There will be complete lockdown in the limits of Varanasi municipal corporation till May 3. Home delivery to be done for people in case they need anything. People will be allowed to move out of the limits only on health & medical grounds: DM Varanasi, Kaushal Raj Sharma #COVID19
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार और बुधवार को क्रमशः 12 और 3 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए थे. हाल के दिनों में एक दवा कारोबारी के संपर्क में आने से वाराणसी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढे है. कल भी मिले तीनों व्यक्ति सप्तसागर दवा मंडी के पहले संक्रमित पाए गए व्यापारी के संपर्क में आए थे. कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे वाराणसी के लोगो से बात
गौरतलब है कि वाराणसी में कोरोना वायरस के अब तक 52 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और आठ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वाराणसी में अभी भी संदिग्ध संक्रमित लोगों के अस्पताल में आने का सिलसिला जारी है. इसके अलावा जिले में 17 हॉटस्पॉट जोन (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) हैं.