राष्ट्रमंडल गेम्स की पदक विजेता पहलवान पूजा सिहाग के पति की संदिग्ध हालत में मौत
POOJA SIHAG (photo credit: IANS)

बमिर्ंघम राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 (Birmingham Commonwealth Games 2022) की कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा सिहाग (Pooja Sihag) के पति शनिवार देर रात हरियाणा के रोहतक जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। इस बारे में डेली हंट डॉट इन डॉट में जानकारी दी गई. यह भी पढ़ें:  JEE Advanced Exam: आईआईटी में दाखिले के लिए 209 शहरों में ली गई जेईई एडवांस की परीक्षा

रिपोर्ट में रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार के हवाले से कहा गया है कि अजय नंदल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मृतक के पिता ने अजय के दोस्त रवि पर ड्रग देने का आरोप लगाया है. डीएसपी के मुताबिक घटना महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास हुई.

हाल ही में, पूजा सिहाग ने बमिर्ंघम में राष्ट्रमंडल खेलों से 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक के साथ वापसी की थी, जहां उन्होंने आस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को 11-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था.25 वर्षीय सिहाग 2021 में अल्माटी में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता और 2019 में एशियाई अंडर23 चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता भी हैं.