Weather Today: दिल्ली में शीतलहर का सितम, यूपी-उत्तराखंड से लेकर राजस्थान तक कड़ाके की ठंड
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. कुछ दिनों से यहां पारा लगातार गिर रहा है और लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो गई है इसी के चलते मौदानी इलाकों में ठंड का कहर शुरू हो गया है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. राष्ट्रीय राजधानी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का अनुभव हो रहा है, बुधवार की सुबह कोहरे के कारण तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. दिल्ली शीतलहर और घने कोहरे से जूझ रही है. Earthquake in Haryana: हरियाणा में देर रात हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई भूकंप की तीव्रता.

मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह और शाम सर्द हवाओं के चलते तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बताया, अगले कुछ दिनों तक पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा.

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत

भीषण ठंड की चपेट में उत्तर भारत

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी की चपेट में है. सर्दी के चलते पहाड़ों से लेकर रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में शीतलहर से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. राजस्थान भीषण शीतलहर की चपेट में है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग ने बताया, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम राजस्थान, पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

ओडिशा में भी शीतलहर

ओडिशा भी शीतलहर की चपेट में है और राज्य के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कंधमाल जिले के जी उदयगिरी और सुंदरगढ़ जिले के किरी सबसे ठंडा रहा और इन दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भुवनेश्वर और कटक में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है ये शहर भी शीतलहर की चपेट में हैं.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पूरे ओडिशा में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं, आईएमडी ने राज्य के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की.