दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब', शनिवार सुबह हल्के कोहरे से हुई शुरआत

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब', शनिवार सुबह हल्के कोहरे से हुई शुरआत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है. वहीं वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली में सुबह 9 बजे पीएम2.5 का औसत स्तर 70 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा जबकि पीएम10 का स्तर 138 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा.

सुबह 8.30 बजे वायुमंडल में आद्र्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा. मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह हल्के कोहरे और धुंध के साथ दिनभर आसमान साफ रहेगा." अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में चीन के लोगों से कम काम करते हैं भारतीय: रिपोर्ट

वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है.


संबंधित खबरें

New Delhi: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पुस्तक का विमोचन किया

नई दिल्ली ने बनाया इस्लामाबाद की आर्थिक रीढ़ तोड़ने का प्लान, पाई-पाई को तरसेगा पाकिस्तान

Delhi Budget 2025-26: CM रेखा गुप्ता ने पेश किया आम बजट, 10 प्वाइंट्स में जानें किसे मिला क्या?

VIDEO: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, ट्रेन लेट होने से बिगड़े हालात; रेल मंत्रालय ने कहा, 'भगदड़ जैसी स्थिति नहीं'

\