Cockroach Found in Dal Bhati Chokha: उन्नाव के मशहूर राजस्थानी रेस्टोरेंट में दाल भाटी चोखा में मिला कॉकरोच, ग्राहक की तबियत बिगड़ी, वीडियो आया सामने;VIDEO

खाने पीने की चीजों में कभी कीड़े, कभी इल्लियां तो कभी कॉकरोच निकलने के घटनाएं आएं दिन सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला उन्नाव के मशहूर रेस्टोरेंट से सामने आया है.

Credit-(X,@WeUttarPradesh)

उन्नाव, उत्तर प्रदेश: उन्नाव जिले के मोती नगर इलाके में स्थित एक मशहूर राजस्थानी रेस्टोरेंट में खाने गए रायबरेली निवासी युवक के साथ हैरान कर देने वाला मामला हुआ. युवक अपने दोस्तों के साथ दाल-बाटी-चोखा का आनंद ले रहा था, लेकिन खाना लगभग खत्म करते समय उसे थाली में एक बड़ा कॉकरोच दिखाई दिया.थाली में कॉकरोच देखकर युवक को घबराहट हुई और उसकी तबीयत बिगड़ गई. कुछ ही देर में उसे उल्टियां शुरू हो गईं. परिजन तत्काल उसे जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां करीब चार घंटे तक इलाज चला. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार आया.घटना से आहत युवक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.

लेकिन इस शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग ने महज खानापूर्ति करते हुए खाद्य सामग्री का सैंपल ले लिया और किसी ठोस कदम से परहेज किया. ये भी पढ़े:Cockroach Found in Khichdi: महिला मरीज की खिचड़ी में मिला कॉकरोच, नोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल पर परिजन ने लगाया आरोप, वीडियो आया सामने (Watch Video)

दाल भाटी चोखा में मिला कॉकरोच

दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

युवक के परिवार ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर इस तरह की लापरवाही पर रोक न लगी तो किसी की जान भी जा सकती है. स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन हर हाल में जरूरी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\