कोरोना की तीसरी लरह से निपटने के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान लॉन्च
सीएम योगी आदित्यनाथ | फाइल फोटो | (Photo Credits-PTI)

कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने अहम फैसला लेते हुए राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान का उद्घाटन किया है. ये स्वास्थ्य स्वयंसेवक हेल्थ वर्कर्स की तर्ज पर काम करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान को लॉन्च करते हुए कहा कि, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है. कोरोना वायरस की तीसरी लहर में इन स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बहुत बड़ी भूमिका होने जा रही है.

इसके अलावा इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने स्वास्थ्य स्वयंसेवक के अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और देश के अंदर 2 लाख राजस्व गांवों में 4 लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैनात करने का निर्णय लिया है. ये भी सुनिश्चित किया है कि हर गांव में एक महिला और एक पुरुष स्वास्थ्य स्वयंसेवक होंगे.

बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह दावा करते हुए बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण और टेस्ट हुए हैं. इस मामले में प्रदेश देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 76 लाख 91 हजार 677 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. वबीं 16 लाख 85 हजार 449 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.