CM योगी भी हुए डीपफेक वीडियो के शिकार, मुख्यमंत्री से करवा दिया दवा का प्रचार! लखनऊ में FIR दर्ज
CM Yogi | Credit- ANI

AI की मदद से डीपफेक वीडियो बनाकर साइबर अपराधियों ने सीएम योगी से डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया. यही नहीं एक अन्य वीडियो में सीएम से एक अन्य दवा खरीदने की अपील भी करवा दी. साइबर क्राइम थाने के अफसरों ने इसका संज्ञान लेकर दो एफआईआर दर्ज की हैं. दो टीमें इन मामलों की जांच में लगी हैं. फेसबुक से दोनों अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई है.

पुलिस के मुताबिक AI टूल का इस्तेमाल कर बनाया गया डीपफेक वीडियो फेसबुक पर grace garsias नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया।. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो इस्तेमाल किया गया है. वीडियो में डायबिटीज की दवा का प्रचार किया जा रहा है.

इसके अलावा Servicios Variosking Express फेसबुक पेज के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इसमें सीएम के साथ कुछ बॉलीवुड के अभिनेताओं का वीडियो इस्तेमाल कर दवा खरीदने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. फर्जी दावे किए जा रहे हैं. ठगी के लिए साइबर अपराधियों ने यह सब किया है. फेसबुक से इन दोनों अकाउंट का विवरण व आईपी एड्रेस मांगा गया है. जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.