देहरादून: ज्ञानकुंभ में बोले CM योगी, कहा- राम मंदिर का फैसला अब सुप्रीम कोर्ट नहीं, जनता ही करेगी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मंदिर निर्माण को लेकर हमसे प्रमाण मांगा जाता है. हमने कोर्ट के समक्ष सबूत भी पेश कर दिया. इसके बाद भी फैसला लेने से संकोच किया जा रहा है. इसका मतलब है कि जनता ही मंदिर निर्माण को लेकर फैसला करे.

ज्ञानकुंभ कार्यक्रम (Photo Credits Twitter)

देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार में  योग गुरु बाबा रामदेव की तरह से आयोजित ज्ञानकुंभ नाम का दो दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मंदिर निर्माण को लेकर हमसे प्रमाण मांगा जाता है. हमने कोर्ट के समक्ष सबूत भी पेश कर दिया. इसके बाद भी फैसला लेने से संकोच किया जा रहा है. इसका मतलब है कि जनता ही मंदिर निर्माण को लेकर फैसला करे.

वहीं आगे सीएम योगी ने यह भी कहा कि 6 नवम्बर को अयोध्या में दीपोत्सव होगा. इस बार साउथ कोरिया के दल भी आएगा. हर भारतवासी एक दिया राम के नाम का जरूर जलाए. जिससे राम का काम आसान हो जाए. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में सिर्फ योगी आदित्यनाथ ही नहीं बल्कि बीजेपी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उमा भरती दूसरे अन्य नेता भी इस तरह से बयान दे रहे है कि मंदिर निर्माण के फैसले में कोर्ट की तरह से फैसला देने में देरी हो रही है. ऐसे में आम जनता को मंदिर निर्माण के काम के लिए खुद से आगे आकर काम शुरू करना होगा. यह भी पढ़े: उमा भारती ने कहा-राम मंदिर निर्माण का यही है सही समय, क्योंकि केंद्र में मोदी और यूपी में है योगी की सत्ता

बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार योग गुरु बाबा रामदेव की तरह से आयोजित ज्ञानकुंभ नाम दो दिवसीय कार्यक्रम  का शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया था. इस आयोजन में करीब 2 हजार से ज्यादा शिक्षाविद् समेत करीब 5 हजार लोग भाग ले रहे हैं. साथ ही इस कार्यक्रम में करीब 10 राज्यों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव के साथ ही 5 सौ से ज्यादा महाविद्यालयों के प्राचार्य, करीब 3 सौ शोधार्थी और सैकड़ों की संख्या में टॉपर छात्र-छात्राएं ज्ञानकुंभ में शामिल हो रहे हैं और आज कार्यक्रम का आखिरी दिन हैं

Share Now

\