सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की 'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' से गरीबों के चेहरे खिले, 2 लाख से ज्यादा प्रदेशवासियों को फ्री मिली बेस्ट हेल्थ सुविधाएं

'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' ने उत्तराखंड के प्रत्येक निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का हकदार बनाया है. इसका श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को जाता है. इस महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य में रहने वाले हर परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credits: Facebook)

देहरादून: 'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' (Atal Ayushman Uttarakhand Yojana) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के प्रत्येक निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का हकदार बनाया है. इसका श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को जाता है. इस महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य में रहने वाले हर परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है. सभी प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई वाली सरकार ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया. आत्मनिर्भर किसान-आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ को चरीतार्थ कर रही त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार, अन्नदाताओं की खुशहाली सुनिश्चित

उत्तराखंड के लोगों के लिए अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना संजीवनी बन चुकी है और अब तक इसके कुल 2,24,661 लाभार्थी है. जबकि प्रदेशभर में अब तक 40,22,696 ई-कार्ड्स वितरित किये जा चुके है. साथ ही ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ का लाभ देने के लिए देशभर के 22 हजार से ज्यादा अस्पताल पैनल में शामिल हुए है. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर मरीजों को 1350 रोगों के इलाज के लिये पांच लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है.

'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' सीएम रावत की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है. उनके निर्देश पर ही राज्य के सभी लोगों को मुफ्त बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह योजना तैयार की गई. भारत की आर्थिक सामाजिक एवं जातीय जनगणना 2011 में चयनित लगभग 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिये भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारम्भ की गयी. इस जनकल्याणकारी योजना के अन्तर्गत उत्तराखंड के लगभग 5.37 लाख परिवारों को चिन्ह्ति किया गया.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढाते हुये उत्तराखंड सरकार द्वारा अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना शुरू की गई. इस प्रकार उत्तराखंड के लगभग 23 लाख परिवारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी. यह सुविधा राज्य के सरकारी अस्पतालों एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में दी जा रही है. जबकि आपात स्थिति में सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपचार के लिये सीधे भर्ती होने पर यह सुविधा मिल रही है. इसके साथ ही सभी प्रदेशवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है.

Share Now

\