CM मनोहर लाल ने माता मनसा देवी के दरबार में की पूजा अर्चना, प्रदेश के लोगों के लिए की सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज माता मनसा देवी के दरबार में पूजा अर्चना की व प्रदेश के लोगों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए कामना की.
11 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana Chief Minister) मनोहर लाल खट्टर ने आज माता मनसा देवी के दरबार में पूजा अर्चना की व प्रदेश के लोगों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए कामना की. वहीं रविवार को मनोहर लाल (Manohar Lal) ने रविवार को पंचकूला में जन विकास रैली (Jan Vikas Rally in Panchkula) को संबोधित किया. इस दौरान मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी विभागों और कार्यालयों की दृष्टि से प्रदेश की मिनी राजधानी कहे जाने वाले पंचकूला को वो विकसित पंचकूला बनाएंगे और गुरुग्राम के बाद पंचकूला को विश्व दर्शन के लिए देश का दूसरा आदर्श महानगर बनाएंगे.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि एचएमटी पिंजौर में 60 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके साथ ही पंचकूला में शीघ्र ही मेडीकल कॉलेज खोला जाएगा. वहीं दिल्ली स्थित एम्ज़ की तर्ज पर माता मनसा मनसा देवी के पास आयूष का एम्ज बनाया जा रहा है. इसी प्रकार, ओद्यौगिक दृष्टि से पंचकूला विकसित हो, इसके लिए बरवाला में एचएसआइआईडीसी द्वारा औद्योगिक संपदा वितसित की जा रही है.