Manali Cloudburst Video: हिमाचल के मनाली में बादल फटने से आई तबाही, लेह हाईवे टूटने से यातायात ठप
Photo- X

Manali Cloudburst Video: हिमाचल प्रदेश के मनाली में कुदरत का कहर देखने को मिला है. यहां सोलंगनाला में बुधवार रात बादल फटने से अचानक सैलाब आ गया. अंजनी महादेव नाले में भयंकर मलबा आने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती उत्पन्न हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लाहौल स्पीति पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए 'एक्स 'पर बताया कि मनाली के धुंधी से लेकर पलचान तक बादल फटा है और इस कारण लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) बंद हो गया है. इस कारण से सभी वाहनों को रोहतांग दर्रे से मनाली भेजा जा रहा है.

कृपया वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, सावधानी से वाहन चलाएं, रास्ते में संभावित खतरों से सावधान रहें और केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. वहीं, सोशल मीडिया पर मनाली में बादल फटने की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान के बाड़मेर में दिखे काले और डरावने बादल, मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट (Watch Video)

मनाली में बादल फटने से तबाही

पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी

जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई, बुधवार को आधी रात भारी बारिश के बाद सोलंगनाला में बादल फट गया था, इसके कारण अंजनी महादेव नाले में बाढ़ आ गई थी. नाले में अचानक बड़े –बड़े पत्थर आने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि यहां कुछ घरों और एक पॉवरप्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, अब स्थिति कंट्रोल में है. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.