Manali Cloudburst Video: हिमाचल प्रदेश के मनाली में कुदरत का कहर देखने को मिला है. यहां सोलंगनाला में बुधवार रात बादल फटने से अचानक सैलाब आ गया. अंजनी महादेव नाले में भयंकर मलबा आने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिती उत्पन्न हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. लाहौल स्पीति पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए 'एक्स 'पर बताया कि मनाली के धुंधी से लेकर पलचान तक बादल फटा है और इस कारण लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) बंद हो गया है. इस कारण से सभी वाहनों को रोहतांग दर्रे से मनाली भेजा जा रहा है.
कृपया वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें, सावधानी से वाहन चलाएं, रास्ते में संभावित खतरों से सावधान रहें और केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. वहीं, सोशल मीडिया पर मनाली में बादल फटने की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मनाली में बादल फटने से तबाही
मनाली में बादल फटने से तबाही
कई सड़कें गायब हुईं। पॉवर प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा। मनाली-लेह हाईवे धुंधी से पलचान पुल तक बंद है। वाहनों को अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से वाया रोहतांग पास द्वारा मनाली भेजा जा रहा है। pic.twitter.com/4dJWEZr6uY
— sameer_ahmad_0fficial (@human_vibes__) July 25, 2024
पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी
***𝐀𝐝𝐯𝐢𝐬𝐨𝐫𝐲***
!!! UPDATES !!!
मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है। इस कारण, सभी वाहनों को अटल टनल से वाया रोहतांग द्वारा मनाली भेजा जा रहा है। pic.twitter.com/UFFlq75ayM
— Lahaul & Spiti Police (@splahhp) July 25, 2024
जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई, बुधवार को आधी रात भारी बारिश के बाद सोलंगनाला में बादल फट गया था, इसके कारण अंजनी महादेव नाले में बाढ़ आ गई थी. नाले में अचानक बड़े –बड़े पत्थर आने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि यहां कुछ घरों और एक पॉवरप्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, अब स्थिति कंट्रोल में है. वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए अगले पांच दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.