अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, अहमदाबाद में 100 करोड़ खर्च किये जाने के दावों को सीएम विजय रूपानी ने किया खारिज
रूपानी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने ट्रंप की यात्रा की तैयारियों के लिए 8 करोड़ रुपये मंजूर किये थे, वहीं अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किये।
गांधीनगर: गुजरात में भाजपा सरकार द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की खबरों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपानी (Vijay Rupani) ने शुक्रवार को कहा कि इस बाबत कुल 12.5 करोड़ रुपये खर्च किये गये. रूपानी ने विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने ट्रंप की यात्रा की तैयारियों के लिए 8 करोड़ रुपये मंजूर किये थे, वहीं अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किये.
विपक्षी कांग्रेस ने गुरूवार को सदन में दावा किया था कि सरकार ने 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने शुक्रवार को ट्वीट भी किया कि सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति की 24 फरवरी को अहमदाबाद की तीन घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. यह भी पढ़े: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा -भारत और अमेरिका कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ हैं
इसका खंडन करते हुए रूपानी ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा कहां से लाए। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी सरकार ने केवल 8 करोड़ रुपये मंजूर किये. और एएमसी ने 4.5 करोड़ रुपये आवंटित किये