भगवान कृष्ण का जन्म आज जेल में हुआ था और आप जमानत चाहते हैं?: याचिकाकर्ता से बोले CJI एसए बोबडे
CJI एसए बोबडे (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की शीर्ष कोर्ट में मंगलवार को कुछ हल्के-फुल्के क्षण देखने को मिले. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में दायर जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) एसए बोबडे (SA Bobde) ने कहा कि आज के ही दिन भगवान श्रीकृष्ण का जेल में जन्म हुआ था और आप आज जेल से बाहर जाना चाहते है.

चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने दोषी धर्मेंद्र वलवी (Dharmendra Valvi) की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि "आप जमानत चाहते हैं या जेल? आज भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था. क्या आप जेल छोड़ना चाहते हैं?” हालांकि याचिकाकर्ता को कोर्ट ने जमानत दे दी.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Sri Krishna Janmashtami) के दिन जेल छोड़ने की अनुमति मांगने वाले धर्मेंद्र वलवी को हत्या के लिए दोषी ठहराया गया है और वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. CJI Bobde Spotted Checking Out Harley Davidson: हार्ले डेविडसन बाइक के साथ नजर आए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद बोबडे, देखें तस्वीर

कांग्रेस से कभी नाता रखने वाले धर्मेंद्र वलवी और पार्टी के पांच अन्य कार्यकर्ताओं पर 1994 में बीजेपी के एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में दोषी ठहराने के बाद ट्रायल ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जिसे सितंबर 2017 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा था. हालांकि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील सुप्रीम कोर्ट में अभी लंबित है.