VIDEO: पटना में सिविल अभ्यार्थियों ने काटा बवाल, BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का किया विरोध; भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Photo- ANI

Patna BPSC Student Lathicharge: बिहार की राजधानी पटना में आज बड़ा हंगामा देखने को मिला, जहां BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में सिविल सेवा के अभ्यर्थियों ने BPSC दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की. अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ के आधार पर हो. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. जानकारी के अनुसार, पहले पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और BPSC ऑफिस की ओर बढ़ते रहे.

इसके बाद पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्कामुक्की हुई और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी. हालात को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

ये भी पढें: BPSC Candidate Lathicharge in Patna: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, टीआरई-3 में ‘वन कैंडिडेट वन रिजल्ट’ की कर रहे थे मांग; VIDEO

पटना में सिविल अभ्यार्थियों ने काटा बवाल

छात्रों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

लाठीचार्ज के दौरान छात्रों को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. प्रदर्शनकारियों ने भी बेली रोड पर जमकर हंगामा किया और आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. अभ्यर्थियों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया उनके भविष्य से खिलवाड़ है. उनका आरोप है कि यह प्रक्रिया परीक्षा परिणाम को पारदर्शी और निष्पक्ष नहीं बनाती. अभ्यर्थियों ने BPSC चेयरमैन से मिलकर अपनी मांगें रखने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रास्ते में ही रोक दिया गया.

पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन की वजह से कानून-व्यवस्था बिगड़ रही थी, जिसके चलते लाठीचार्ज करना पड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन छात्रों में भारी रोष है.