Citizenship Bill 2019: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) द्वारा बीते सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पास करने के बाद से पूर्वोत्तर के राज्यों में इसका विरोध और बढ़ गया है. इस बिल का सबसे प्रबल विरोध असम में देखा जा रहा है. असम के अधिकांश हिस्सों में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (Citizenship Bill 2019) के खिलाफ कई दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. सोनोवाल ने यहां एक बयान में कहा, 'मैं असम के लोगों को उनकी पहचान के संबंध में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन देता हूं.'
बता दें कि सोमवार को लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद बुधवार शाम को राज्यसभा से भी पास कर दिया गया. इस दौरान पक्ष में 125 वोट पड़े वहीं विपक्ष में 99 मत पड़े. राज्यसभा से विधेयक पास होने के बाद असम में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया था. हालांकि अब इस सेवा को 48 घंटों के लिए और बढ़ा दिए गया है.
Kumar Sanjay Krishna,Addl Chief Secretary (Home&Political Dept) Assam: Mobile internet service suspended for 48 more hours in 10 districts (Lakhimpur, Tinsukia, Dhemaji, Dibrugarh,Charaideo,Sivasagar,Jorhat, Golaghat, Kamrup (Metro)&Kamrup) of Assam. #CitizenshipAmendmentBill pic.twitter.com/gbJuwTnKsX
— ANI (@ANI) December 12, 2019
यह भी पढ़ें- भारत में नागरिकता संशोधन बिल हुआ पास तो बौखला गए PAK पीएम इमरान, कही ये बात
वहीं नागरिकता संशोधन बिल पर जारी भारी विरोध के बीच बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमन (AK Abdul Momen) ने अपना भारत (India) दौरा रद्द कर दिया है. वह 12-14 दिसंबर के बीच भारत के दौरे पर आने वाले थे. विदेश मंत्रालय द्वारा पहले जारी सूचना के अनुसार मोमेन को गुरुवार को शाम पांच बजकर 20 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचना था. सूत्रों का कहना है कि विधेयक के पारित होने के बाद के हालात को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा रद्द की है. उधर, एके अब्दुल मोमन ने अपनी भारत यात्रा रद्द करने पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे नई दिल्ली (New Delhi) की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी क्योंकि मुझे 'Buddijibi Debosh' और 'Bijoy Debosh' व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना है.
Two persons, protesting against Citizenship (Amendment) Bill, die of bullet injuries at Gauhati Medical College and Hospital, says Official
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2019
बता दें कि असम में बुधवार को अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगाया गया था, जो कि अभी तक जारी है. इसी बीच खबर के अनुसार असम के गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलीबारी में घायल हुए दो लोगों की गुरुवार को मौत हो गई. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Gauhati Medical College and Hospital) के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत लाया गया था, जबकि दूसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरे हुए लोगों की पहचान अभी तक नहीं चल पाया है.