उत्तर प्रदेश में CAA को लेकर बवाल, राज्य में आज स्कूल- कॉलेज रहेंगे बंद
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज को आज बंद कर दिए गए हैं. दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आग अन्य राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश भी पहुंच चुकी है. प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में देखा गया कि प्रदर्शनकारी सड़कों पर विरोध जताने के साथ ही पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ किये और कुछ जगह उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिए.

इस कानून का विरोध शुक्रवार को खासकर उत्तर प्रदेश के बरेली, कानपुर, मऊ, गोरखपुर, भदोही, जौनपुर समेत कई जिलों में देखा गया. हालत ऐसे हो गए थे कि प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरने के बाद हिंसक रूप ले लिए थे. वे सड़कों पर आगजनी करने के साथ ही पुलिस पर पथराव करने लगे. जिसकी वजह से कई पुलिस वाले घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को लाठी चार्ज करने पड़े. यह भी पढ़े: नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू

हिंसक प्रदर्शन में अब तक 6 से ज्यादा लोगों की मौत:

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन में प्रदर्शन के दौरान अब तक 6 से ज्यादा लोगों की जाने गई है. गुरुवार को लखनऊ में एक शख्स की मौत हुई थी. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को कई अन्य जिलों में हुए प्रदर्शन के चलते बिजनौर में दो लोग प्रदर्शन के दौरान मारे गए वहीं कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में एक- एक लोगों की मौत हुई है. हालांकि मीडिया के हवाले से खबर है उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन में अब तक करीब 11  लोगों की जाने गई हैं. लेकिन इस बारे में अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.