लद्दाख के चांगथांग में सादे कपड़ों में घुसे चीन के सैनिक, ITBP और स्थानीय लोगों ने खदेड़ा
वायरल विडियो में चीनी सेना को खदेड़ा गया (फोटो क्रेडिट- Twitter)

नई दिल्ली:- भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) के बाद मुंह की खाने के बाद चीनी सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है. एक तरफ तो चीन भारत से शांति वार्ता की बात करता है लेकिन पीठ पीछे से घुसपैठ करने का कोशिश कर रहा है. एक बार फिर से चीनी सेना (PLA) लगातार घुसपैठ के प्रयास किया. इस बार चीनी सेना ने आम लोगों की तरह सादे कपड़ों में थे. TOI की खबर के मुताबिक न्योमा एरिया के चानतांग गांव जो लेह से 135 किलोमीटर पूर्व में मौजूद है. वहां पर चीनी सेना सादे खपड़े में घुस आई थी. जिसके बाद वहां के स्थानीय पशुपालकों पर अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन स्थानीय लोग डरे नहीं बल्कि उनका विरोध करना शुरू कर दिया.

इस दौरान पशुपालकों ने ITBP के जवानों को इसकी जानकारी दे दी. जिसके बाद ITBP के जवान भी वहां पर पहुंच गए. जिसके बाद चीनी सैनिकों को मजबूरी में वापस लौटना पड़ा. न्योमा एरिया के चानतांग गांव तक चीनी सैनिक दो कार में सवार होकर आए थे. उनकी मंशा ठीक नहीं थी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन दो गाड़ियों में वे आए थे. उसमें काफी समय तक रुकने का साजो सामान था. वहीं, इस घटना का एक विडियो भी वायरल हो रहा है. फिलहाल वायरल हो रहे विडियो को लेकर सेना की तरफ से कोई अभी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.पाकिस्तान ने ‘संघर्षविराम उल्लंघनों’ को लेकर भारतीय राजनयिक को तलब किया.

वायरल हो रहा VIDEO:-

गौरतलब हो कि भारत चीन की हर नापाक हरकत से सजग है, यही कारण हैं कि गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत ने कई सख्त फैसले लिए है. पूर्वी लद्दाख के विभिन्न पहाड़ी इलाकों में करीब 50 हजार भारतीय सैनिक शून्य से भी नीचे तापमान में युद्ध की उच्चस्तरीय तैयारी के साथ तैनात हैं. दोनों पक्षों के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए हुई कई दौर की बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. भारत का रुख शुरू से स्पष्ट है कि सैनिकों की वापसी और पहाड़ी क्षेत्र के गतिरोध वाले बिंदुओं पर तनाव कम करने की प्रक्रिया को आगे ले जाने का दायित्व चीन पर है.