एक और चीनी कंपनी पर शिकंजा, Oppo की 4389 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा
Oppo (Photo: Twitter)

चीन के एक और मोबाइल कंपनी Oppo पर टैक्स की चोरी के आरोप लगा है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने दावा किया है कि मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया ने 4389 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की. बता दें कि ओप्पो चीन की मोबाइल कंपनी है. इस साल मई में ईडी ने ओप्पो के कई ऑफिस पर छापेमारी की थी. अप्रैल के महीने में मोबाइल फोन खुदरा विक्रेताओं के एक संगठन ने चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता ओप्पो पर ऑनलाइन मंचों पर ही अपने ‘उत्पाद को सीमित करके अनुचित व्यापार व्यवहार’ में लिप्त रहने का आरोप लगाया था.

DRI ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘जांच के दौरान, ओप्पो इंडिया के कार्यालय परिसर और इसके प्रमुख प्रबंधन कर्मचारियों के आवासों की तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप ओप्पो इंडिया द्वारा उपयोग के लिए आयात की गई कुछ वस्तुओं के विवरण में जानबूझकर गलत घोषणा का संकेत देने वाले सबूत मिले.’ जांच में पता चला कि कंपनी ने टैक्स को लेकर गलत जानकारियां दी हैं.

जांच के बाद Oppo India को 4,389 करोड़ रुपये कस्टम ड्यूटी के भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में ओप्पो इंडिया, उसके कर्मचारियों और Oppo China पर कस्टम एक्ट 1962 के तहत पेनल्टी भी लगाई गई है. ओपो इंडिया को 4389 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Oppo India भारत में मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग, होलसेल ट्रेडिंग, मोबाइल हैंडसेट डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सेसरीज का बिजनेस करती है. ओपो इंडिया कई मोबाइल फोन ब्रांड्स- ओपो, वनप्लस और रियलमी से जुड़ी है. कंपनी चीन की गुआंग्डोंग ओपो मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की सहयोगी है.