चीन ने फिर से दिखाई दादागिरी, अरुणांचल में घूमते पाए गए चीनी सैनिक, लद्दाख में घुसा हेलिकॉप्टर
भारत-चीन सीमा (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: भारत के दोनों पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. एक तरफ पाक आए दिन सीमा पर अपनी नापाक चालों को चलता रहता है तो वहीं दूसरी ओर चीन भी अपनी पुरानी आदत के चलते भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत करता रहता है. चीन ने एक बार फिर भारत को उकसाने वाली हरकत की है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक अरुणाचल प्रदेश के अपर दिबांग वैली में घूमते पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपर दिबांग वैली में चीनी सेना के 11 सैनिकों को भारतीय इलाके में घूमते हुए पाया गया. स्थानीय लोगों ने चीनी सैनिकों की तस्वीरें भी ली हैं. यह घटना पांच से छह दिन पहले की बताई जा रही है.

सिर्फ इतना ही नहीं चीन ने इसी तरह की दूसरी हरकत भी की है. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में चीन ने हेलिकॉप्टर से भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की है.

लद्दाख सीमा पर चीन के हेलिकॉप्टर

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने खुलासा किया है कि चीन के दो हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में देखे गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हेलिकॉप्टर बीते 27 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे लद्दाख के बुर्तसे और ट्रैक जंक्शन पोस्ट के आसपास देखे गए. ITBP रिपोर्ट के अनुसार दोनों चीनी हेलीकॉप्टर MI-17 की तरह दिख रहे थे. ये हेलिकॉप्टर करीब 5 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहे.

यह भी पढ़ें- चीन से कोलकाता की दुरी अब 2 घंटों में! म्यांमार-बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता पहुंचेगी बुलेट ट्रेन!

बता दें की चीन अक्सर भारतीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश करता रहता है. पिछले साल जून 2017 में चीनी सैनिकों ने डोकलाम में घुसपैठ की थी. चीनी सैनिक यहां पर एक सड़क का निर्माण कर रहे थे जिसे भारतीय सैनिकों ने रोक दिया. इसके बाद दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए. इसे लेकर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया. इस दौरान 73 दिनों तक दोनों देशों के बीच टकराव जैसी स्थिति बनी रही लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों के चलते चीन को पीछे हटना पड़ा.

यह भी पढ़ें-चीन ने भारत के खिलाफ चली नई चाल, नेपाल को लेकर किया ये बड़ा फैसला

चीनी सैनिकों की 2018 में 170 से ज्यादा बार भारतीय इलाकों में दाखिल होने की घटना सामने आई है जबकि 2017 में इस तरह की 426 घटनाएं सामने आई थी.