Chinese President Skip India Visit: भारत नहीं आएंगे राष्ट्रपति शी चिनफिंग, G-20 में PM ली कियांग करेंगे चीन का नेतृत्व
पीएम मोदी और शी जिनपिंग -(Photo Credits Twitter)

Chinese President Skip Delhi Visit: यह लगभग तय माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ली कियांग जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा.

पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन में चलाए जा रहे ‘विशेष सैन्य अभियान’ पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. रूसी राष्ट्रपति पिछले साल नवंबर में भी जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे.

उन्होंने कहा कि अतीत में कई नेता विभिन्न कारणों से जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे और यह मेजबान देश के बारे में कुछ भी नहीं दर्शाता है. Indian Military Base: 3 KM लंबा रनवे, समुद्र में बंदरगाह...मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर बना भारत का मिलिट्री अड्डा

भारत समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नयी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. सूत्रों ने कहा, ‘‘ चीनी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ली कियांग के चीन का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)