भुवनेश्वर: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कहर से इन दिनों पूरा देश जूझ रहा है. वैज्ञानिक और डॉक्टर्स इसका इलाज ढूढ़ंने में लगे हुए हैं. वहीं लोग कई प्रकार के घरेलु तरीके भी अपना रहे हैं. इस बीच हैरान कर देने वाला एक मामला ओडिशा (Odisha) से सामने आया है. ओडिशा के मलकानगिरी (Malkangiri) में कोरोना वायरस से बचाने के लिए 10 से 12 वर्ष की आयु के 50 से अधिक बच्चों को सालपा - स्थानीय देशी शराब पिलाई गई.
परसनपाली गांव के स्थानीय लोगों का मानना है कि शराब के सेवन से बच्चों को COVID-19 संक्रमण से बचाया जा सकता है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महामारी से बचाव के नाम पर बच्चों की जिंदगी से होने वाले खिलवाड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- ओडिशा: कोविड-19 से बचने के लिए कटक के बिजनेसमैन ने बनवाया 3.5 लाख रुपये का 'गोल्ड मास्क'
यहां देखें वीडियो
COVID shocker! Kids served liquor in Odisha#7at7 #RE pic.twitter.com/8TyRVzErgQ
— IndiaToday (@IndiaToday) July 22, 2020
इंडिया टुडे ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसका एक वीडियो जारी किया है. वीडियों में बच्चे लाइन से बैठे दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें एक एक कर सालपा - स्थानीय देशी शराब पिलाई जा रही है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस का भी पालन नहीं किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल पर लोग अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ऐसी चीज स्वास्थ को नुकसान पहुंचा सकती है. कोरोना के नाम पर गलत चीज का सेवन बच्चों के शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं डॉक्टर्स का भी कहना है कि कोरोना संक्रमण में शराब का सेवन किसी तरह से भी लाभकारी नहीं होता है.