अहमदाबाद के गांधी आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, चलाया चरखा, राष्ट्रपिता को किया याद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कुछ देर चरखा भी चलाया और अपने अनुभव को विजिटर बुक में दर्ज किया.

Pushkar Singh Dhami (Photo Credit: ANI)

देहरादून/अहमदाबाद, 2 नवंबर : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कुछ देर चरखा भी चलाया और अपने अनुभव को विजिटर बुक में दर्ज किया.

मुख्यमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर अहमदाबाद दौरे पर हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुंचे. यह भी पढ़ें : 15 दिन के लिए पति को रिहा कर दो, मां बनना चाहती हूं; महिला ने हाई कोर्ट में लगाई अर्जी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य, अहिंसा और सद्भाव का संदेश पूरी दुनिया को देने वाले राष्ट्रपिता बापू को नमन करता हूं. गांधी जी से हम बचपन से प्रेरित हैं. भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बने, यह हम संकल्प लेते हैं. राष्ट्रपिता बापू के स्वाधीनता आंदोलन में किए गए कार्य हमेशा से हमें प्रेरणा देने का काम करते हैं.

Share Now

\