छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बस्तर में स्थापित किया गया महिला पुलिस बैंड
पुलिस (Photo Credits: Facebook/File)

जगदलपुर, 3 फरवरी : छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में राज्य के पहले महिला पुलिस बैंड की स्थापना की है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज (P. Sundararaj) ने बताया कि बैंड में प्रशिक्षण प्राप्त 16 सदस्य हैं और इसमें 16 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसे जल्दी ही पूरी तरह से महिला बैंड में परिवर्तित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नए स्थापित इस बैंड ने पहली बार जगदलपुर में 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने प्रस्तुति दी थी.

सुंदरराज ने कहा कि शुरुआत में बैंड को देशभक्ति के 12 गीत बजाने का प्रशिक्षण दिया गया है जो वह परेड तथा अन्य सरकारी आयोजनों पर बजाएंगे. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: 20 वर्षाें में सबसे ज्यादा हुई धान खरीदी, रिकार्ड 95.38 प्रतिशत किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा धान

आईजी ने कहा, “महिला सुरक्षा कर्मियों को बस्तर डिवीजन में नक्सल विरोधी अभियान समेत हर गतिविधि में बराबरी का अवसर दिया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि पूरी तरह से महिला बैंड की स्थापना का उद्देश्य इसी दिशा में उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाना है.