रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले से बड़ी खबर आ रही है. रविवार को एकबार फिर नक्सलियों (Naxal Attack) ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है. इस हमलें में दो जवान शहीद हो गए है. इसके अलावा एक आम नागरिक भी जख्मी हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों जवान जिला पुलिस बल में कार्यरत थे. इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों को भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक जवानों पर हमला पामेड़ थाना क्षेत्र के तोंगगुडा (Tongguda) इलाके में हुई है. दोनों जवान अपने कैम्प से बाहर निकल रहे थे तभी नक्सलियों के दल ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हमला करने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Bijapur: Two police personnel of Bijapur district force killed by Naxals near Tongguda camp. One civilian injured. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 27, 2019
गौरतलब हो कि पलामू जिले के पांकी थाना अन्तर्गत पांकी-बालूमाथ मार्ग में शनिवार को जोतांग गांव के नजदीक माओवादियों द्वारा सड़क के नीचे दबाई गई दो आईईडी को समय रहते सुरक्षाबलों ने बरामद कर नष्ट कर दिया.
पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए माओवादियों ने सड़क के नीचे आईईडी लगायी थी. यह क्षेत्र चतरा संसदीय सीट के तहत आता है.