छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 2 जवान शहीद- 1 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए, इसके अलावा 2 अन्य जवान घायल हुए हैं. इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी ढेर हुआ है. सोमवार सुबह पामेड़ बीजापुर के इरापल्ली गांव के जंगलों में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबल के जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की.

बस्तर डिविजन में बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर इरापल्ली गांव के जंगलों में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसी दौरान करीब 10 बजे के आस-पास मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया जबकि 2 कोबरा जवान शहीद हो गए. 2 अन्य घायल कोबरा जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

2 कोबरा जवान शहीद-

घटना स्थल से हाथियार बरामद किए गए हैं. घटनास्थल पर जवानों का ऑपरेशन जारी है. बता दें कि सोमवार को ही बीजापुर में नक्सल हिंसा के खिलाफ पुलिस को सफलता भी मिली है. एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.