छत्तीसगढ़: अकलतारा में आठवीं की छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में सरकारी स्कूल टीचर गिरफ्तार
अकलतर में अपनी 8 वीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांजगीर के एसपी पारुल माथुर ने बताया कि', "उन्होंने कहा कि लड़कियों को परेशान करने और उन्हें स्कॉलरशिप फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए बदले में उनसे किस और हग की मांग की.
छत्तीसगढ़: अकलतारा (Akaltara) में अपनी 8 वीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांजगीर के एसपी पारुल माथुर ने बताया कि', " टीचर ने लड़कियों को परेशान करने और उन्हें स्कॉलरशिप फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बदले में उनसे किस और हग की मांग की. पुलिस ने बताया कि 15 छात्राओं की शिकायत के बाद 56 वर्षीय आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जांजगीर-चम्पा जिले के एक सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाता है.
पुलिस के अनुसार शिक्षक ने शनिवार 14 दिसंबर को छात्राओं को गलत ढंग से छूने की कोशिश की और उन पर भद्दे कमेंट्स भी किए. जिसके बाद परेशान छात्राओं ने अपने माता पिता को ये जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. स्कूल परिसर में छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
पढ़ें ट्वीट:
यह भी पढ़ें: अलवर: स्कूल की बच्चियों ने लगाया वार्डन के पति पर छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज
बता दें कि गोरखपुर में एक शिक्षक के अपनी नौंवी क्लास की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का ऐसा ही एक मामला सामने आया था. क्लास में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ की सारी घटना कैद हो गई है. 13 वर्षीय बच्ची ने जब अपनी मां को बताया कि स्कूल टीचर उसे गलत तरीके से छूते हैं और जब वो जगह बदलने की कोशिश भी करती है तो उसे डांटकर वहीं बैठा दिया जाता है. सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया.