Chhattisgarh Naxal Attack: 700 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला, गांव के घरों को बनाया था आड़, CRPF के महानिदेशक ने बताया दहशतगर्दों का खौफनाक प्लान
नक्सली हमला (Photo Credits: Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) क्षेत्र में बीते शनिवार को नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 22 जवानों की शहादत से देश में व्याप्त आक्रोश के बीच सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह (Kuldiep Singh) ने दहशतगर्दों के उस दिन के खौफनाक प्लान की जानकारी दी है. उन्होंने कहा “हमले वाले दिन जवान जब सर्च करके जंगलों से होते हुए आ रहे थे तो टेकलागुड़म के पास नक्सली घात लगाए थे. उन्होंने अचानक जवानों पर गोली चलानी शुरू कर दी. 700-750 की संख्या में नक्सल मिलकर हमला कर रहे थे. हमारी फोर्स रणनीति के हिसाब से लड़ाई करने लगी. इसमें कई लोग घायल हो गए.” Chhattisgarh: अधिकारियों का दावा, मशीन गन से लैस थे नक्सली, सुरक्षाबल के जवानों को घेरने के बाद किया हमला

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए नक्सली हमले पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने कहा कि जवानों पर हमले के लिए नक्सलियों ने गांव के घरों को आड़ बनाया था. वहां से वे फोर्स पर हमला करते रहे. फोर्स उसका पूरा जवाब देती रही. इस दौरान गांव के सभी लोग भाग गए थे.”

उन्होंने बताया कि शहीद होने वालों में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सात जवान, 8 जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर के जवान, 6 विशेष कार्यबल (एसटीएफ) छत्तीसगढ़ के जवान 1 बस्तरिया बटालियन का जवान है. जबकि एक कोबरा कमांडो का अपहरण करने के नक्सलियों के दावे का सुरक्षा एजेंसियां सत्यापन कर रही हैं.

सिंह ने कहा कि कुछ खबरें इस तरह की आई हैं कि नक्सलियों के 28 लोग मारे गए हैं. ये सच है कि नक्सली अपने मारे गए सभी लोगों की संख्या को स्वीकार नहीं करते लेकिन यह संख्या निश्चित तौर पर 28 से ज्यादा होगी. घायलों कि संख्या उससे भी अधिक होने की पूरी उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि बीजापुर और सुकमा जिले के जोंगागुड़ा और टेकलगुड़ा गांव के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 जवान घायल हुए. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों में से 13 जवानों को रायपुर के अस्पतालों में तथा 18 अन्य जवानों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ जारी अपनी लड़ाई को तेज करेगी. वाम उग्रवाद संबंधी स्थिति का जायजा लेने छत्तीसगढ़ पहुंचे शाह ने शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी और घायल जवानों से अस्पताल जाकर मुलाकात की.