नई दिल्ली. देश के महाहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब छात्र बनकर छत्तीसगढ़ के आस्था विद्या मंदिर पहुंचे तो उन्हें 8वीं में पढ़ने वाली संध्या ने उन्हें विज्ञान पढ़ाया. राष्ट्रपति कोविंद को संध्या ने तीन मिनट तक साइंस पढ़ाया था. राष्ट्रपति कोविंद को पढ़ाने वाली संध्या के पिता का नक्सली हमले में निधन हो गया था. वहीं साहस से लबरेज संध्या आगे चलकर एक डॉक्टर बनना चाहती हैं.
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल एस प्रधान ने बताया कि संध्या हमारे स्कूल की एक मेधावी छात्रा है. संध्या ने पिता को खो दिया लेकिन उसके बाद भी उसने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा हमारे स्कूल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आना यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है.
Chhattisgarh: Sandhya Netam, a class 8th student of Aastha Vidya Mandir, had taught Science to President Kovind who played the role of her student when he visited her school while visiting the state last week; she says 'It was a great experience. I aspire to be a doctor. (30.07) pic.twitter.com/TcLBGNKBFv
— ANI (@ANI) July 31, 2018
कोविंद दंतेवाड़ा के जवांगा गांव के इस स्कूल में ट्राइबल स्टूडेंट संध्या की बातें सुनकर भावुक हो गए थे. उन्होंने संध्या की तारीफ करते हुए पुछा था कि आप टीचर विद्यार्थी दोनों हो? . राष्ट्रपति के दौरे के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. वहीं संध्या की मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.