Chhattisgarh: प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ लगा छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत के बाद गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की सूरजपुर जिले की पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी में गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सूरजपुर जिले की पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) पर स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी में गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ के अनुसार कक्षा 5वीं और 7वीं कक्षा पढ़ने वाली दो छात्राओं ने बीते हफ्ते जब स्कूल से अपने घर पहुंची तो अपने माता-पिता से इस बात को बताई. दोनों बच्चियों ने बताया कि उसके स्कूल केप्रिंसिपल ने अपने कक्ष में उनसे बात करने के लिए बुलाया. जहां पर उन्होंने उनके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की.
प्रधानाचार्य के घिनौनी हरकत की बात बेटियों से सुनने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की. शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़
(Prakash Rathod) के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: अलवर: स्कूल की बच्चियों ने लगाया वार्डन के पति पर छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज
मामले में थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने यह भी बताया कि स्कूल के मालिक ने भी कुछ छात्र-छात्राओं के माता-पिता के खिलाफ कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की करने का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस उनकी भी तरफ से केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में सच्चाई क्या है पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से पूछताछ कर रही है. खुलासा जल्द ही होगा.