छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 4 माओवादी ढेर; 1 सब इंस्पेक्टर शहीद
एक तरफ देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि राज्य के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. यह एनकाउंटर शुक्रवार रात हुआ है जिसमें पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं दोनों तरफ से हुई फायरिंग में मदनवाड़ा के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा शहीद हुए हैं.
रायपुर. एक तरफ देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि राज्य के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. यह एनकाउंटर शुक्रवार रात हुआ है जिसमें पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं दोनों तरफ से हुई फायरिंग में मदनवाड़ा के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्यामकिशोर शर्मा (Sub-Inspector SK Sharma) शहीद हुए हैं.
बता दें कि नक्सली हमलें में शहीद हुए श्यामकिशोर अंबिकापुर जिले के रहने वाले थे. मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सलियों में दो महिला और दो पुरुष का समावेश है. पुलिस और नक्सलियों के बीच एक घंटे तक फायरिंग किये जाने की खबर है. वहीं मौके से जवानों ने एक AK -47 राइफल, 1 SLR और 2 .315 बोर राइफल को बरामद किया है. यह भी पढ़े- झारखंड में बड़ा नक्सली हमला: सरायकेला में पुलिस टीम पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, 5 पुलिसकर्मी शहीद
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 जुलाई 2009 मानपुर क्षेत्र के मदनवाड़ा हुए नक्सली हमले में तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.
ज्ञात हो कि पुलिस जवानों की टीम शुक्रवार को जहां नक्सली हमला हुआ है वहां सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में मारे गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया जाना है.