रेप आरोपियों से पंचायत ने वसूला 30 हजार रुपये का जुर्माना, फिर पूरे गांव को दी 'मटन पार्टी'
आपको जानकर हैरानी होगी की गांव के लोगों ने पहले मटन खाया और फिर जो पैसे थे उन्हें बराबर का हिस्सा कर के आपसे में बांट लिया
रायपुर. देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर लगाम लगे इसे लेकर जनता सत्ताधारी बीजेपी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. लेकिन इस तरह की घटनाओं पर लगाम अब तक लगा नहीं है. एक बार फिर छत्तीसगढ़ के आदिवासी जिले जशपुर से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां मनोरा विकासखंड में तीन बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है. लेकिन उससे भी चौकानें वाली बात यह है कि आरोपी को सजा देने के बजाय गांव में जश्न मनाया गया.
यहां की पंचायत ने एक तुगली फरमान सुनाया है जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल यहां की पंचायत ने तीन लड़कियों से रेप के आरोप में फंसे आरोपियों 10-10 हजार जुर्माना और मटन बनाकर पूरे गांव को दावत दी गई. आपको जानकर हैरानी होगी की गांव के लोगों ने पहले मटन खाया और फिर जो पैसे थे उन्हें बराबर का हिस्सा कर के आपसे में बांट लिया.
बता दें कि तीन आरोपियों ने जुर्माने के तौर पर 30 हजार रूपये दिया और उसे गांव के 45 लोगों में 485 रुपये के हिसाब से बांट लिया. खबरों की माने तो पीड़िता के परिवार ने इस तरह की बात से इनकार कर दिया है. उनका कहना है ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं पुलिस का इस मामले पर कहना है कि उनके पास को ऐसा मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल उन्हें ऐसी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है.