छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित कांकेर (Kanker) जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के चार जवान शहीद हो गए हैं. इससे पहले जनवरी महीने में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर बस्तर संभाग के कांकेर जिले के गढ़चिरौली कसनसूर गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए तीनों ग्रामीणों की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था.
#UPDATE : 4 BSF jawans have lost their lives in an encounter with Maoists in Kanker, Chhattisgarh https://t.co/zs8K25iF87
— ANI (@ANI) April 4, 2019
वहीं, नवंबर 2018 में कांकेर जिले में ही नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था जिससे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 35वीं बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि बीएसएफ के जवानों को कोयलीबेड़ा क्षेत्र में गश्त पर रवाना किया गया था. दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली इलाके से 15 किलोग्राम IED बरामद
नक्सलियों ने 30 अक्टूबर को नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला कर दिया था. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और दूरदर्शन के एक कैमरामैन की मृत्यु हो गई थी.