लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सली इलाके से 15 किलोग्राम IED बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

रांची: सुरक्षा बलों ने मंगलवार को झारखंड के गिरिडीह जिले में इंप्रोवाइज्ड एक्प्लोसिव डिवाइस (IED) और अन्य विस्फोटक बरामद किए. पुलिस ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ मिलकर चलाए गए एक संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार रात गिरिडीह जिले के पारसनाथ हिल के पास मोहनपुर के जंगलों में तलाशी अभियान चलाकर करीब 15 किलोग्राम आईईडी, सैंकड़ों कारतूस, नक्सली साहित्य और अन्य विस्फोटक बरामद किए गए.

पुलिस ने कहा कि पता चला है कि नक्सलियों का राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान इन विस्फोटकों का इस्तेमाल करने का इरादा था. वहीं राज्य में चुनाव से पहले इतने बड़े पैमाने पर आईईडी बरामद होने के बाद से ही हलचल मचा हुआ है.