Chhattisgarh: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को CM भूपेश बघेल का बड़ा तोहफा, अब नहीं देनी होगी एग्जाम फीस
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य के युवाओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. राज्य के युवाओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. सीएम बघेल की ऐलान किया कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में प्रतिभागियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री पीएससी और व्यापम की परीक्षाओं में शुल्क माफी की घोषणा कर चुके हैं. Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने जन्मदिन पर जिस गरीब बच्चे के साथ खिंचवाई थी फोटो, अब उसकी पढ़ाई में करेंगे मदद, देखें Video.
सीएम बघेल की यह घोषणा राज्य के युवाओं के लिए बड़े तोहफे की तरह है. अब इन युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए शुल्क नहीं देना होगा. सीएम बघेल ने बताया कि NSUI ने मुख्यमंत्री से प्रतियोगी परीक्षा में शुल्क माफ करने की मांग की थी इस मांग को मान लिया गया है. विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर और सरगुजा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद के लिए परीक्षा आयोजित करता है. अब इन परीक्षाओं के लिए युवाओं को शुल्क नहीं देना होगा.
इसके अलावा सीएम बघेल ने स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. प्राइवेट स्कूलों की तरफ से पढाई के नाम पर ली जानी वाली भारीभरकम फीस को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने इस बाबत राज्य के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने निजी स्कूलों पर मनमानी फीस बसूलने के खिलाफ कड़ाई से रोक लगाने का आदेश दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निर्देश के बाद राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी कलेक्टर से कहा है कि निजी स्कूलों की मनमानी शुल्क पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए तत्काल जिला स्तरीय शुल्क विनियमन समितियों का गठन किया जाए और छत्तीसगढ़ शासकीय विद्यालय शुल्क विनियमन अधिनियम-2020 के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है.