रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में साल पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के (CM Bhupesh Baghel) जन्मदिन में कवर्धा का बैगा परिवार सीएम हॉउस पहुंचा था, उस दौरान सीएम बघेल ने नन्हे बच्चे धीमान को एक हाथों से उठाया था. सोमवार को यह परिवार बच्चे के लिए मदद की गुहार लगाने मुख्यमंत्री निवास पहुंचा था. इस दौरान उनके हाथ में दो साल पहले खींची गई तस्वीर भी थी. सीएम भूपेश बघेल ने लगातार तीसरी बार राज्य को स्वच्छता का पुरस्कार मिलने पर बोले, देश में गुजरात मॉडल फेल, अब छत्तीसगढ़ चलेगा
परिजनों का कहना है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस धीमान को अपने हाथों से उठाया था उस दौरान सीएम ने बच्चे की पढ़ाई में सहायता करने की बात कही थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद मिलने की उम्मीद से बैगा परिवार फोटो लेकर पहुंचा था.
परिजन संतोष कुमार बैगा के मुताबिक उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, जिससे वह बच्चें को अच्छी पढ़ाई कराने में असमर्थ है. दो साल बाद वह मुख्यमंत्री निवास पहुंच सीएम से मिलना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री खैरागढ़ के दौरे पर गए हुए हैं. परिजनों ने सीएम हॉउस के सबंधित अधिकारियों से मुलाकात की है.
अधिकारियों ने परिवार की सहायता करने का आश्वासन दिया है. परिजनों का कहना है कि मुख्यमंत्री बच्चे को गोद लेने बाद वह अच्छे विद्यालय में पढ़ाई कर सकेगा. अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद यह परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है.