दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) में नक्सलियों ने एक यात्री ट्रेन के इंजन और डिब्बे को पटरी से उतार दिया है. इस घटना के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया है. दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को बताया कि जिले के भांसी और बचेली रेलवे स्टेशन के मध्य नक्सलियों ने यात्री ट्रेन के इंजन और एक बोगी को गिरा दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इस घटना में कितने यात्रियों को चोट पहुंची है.
पल्लव ने बताया कि विशाखापट्टनम से किरंदुल के बीच चलने वाली यह यात्री ट्रेन जब रात करीब 10 बजे भांसी और बचेली रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची तब पटरी से उतर गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने रेल की पटरी को नुकसान पहुंचाया है इसलिए यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि रेलगाड़ी में 40 यात्री सवार थे. इनमें से कितने यात्रियों को चोट पहुंची है अभी तक जानकारी नहीं मिली है. यह भी पढ़ें : COVID-19: बोकारो से चली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ पहुंची लखनऊ, एक टैंकर वाराणसी में उतरा
A passenger train was derailed by Naxals between Bhansi and Bacheli. About 30 passengers were onboard and all are safe. District Reserve Guard jawans deployed to rescue the passengers: Dantewada SP Abhishek Pallav #Chhattisgarh pic.twitter.com/U0S3pOlbjM
— ANI (@ANI) April 23, 2021
पल्लव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि इस दौरान नक्सलियों ने यात्रियों को 26 अप्रैल को भारत बंद करने का पर्चा भी थमाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नक्सली यात्री रेलगाड़ियों को निशाना नहीं बनाते हैं. यह पहली बार है कि किसी यात्री ट्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है. यह उनकी हताशा को दर्शाता है.