Chhattisgarh Shocker: नाबालिग बहनें मोबाइल पर घंटों करती थी ये काम, मौसी ने टोका तो कुल्हाड़ी से काट कर दी हत्या
हत्या का कारण 3 फरवरी की घटना थी, छोटी लड़की अपनी मौसी का फोन बिना उसकी जानकारी के स्कूल ले गई और जब वह घर लौटी तो मौसी ने गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया.
छत्तीसगढ़, 7 फरवरी: छत्तीसगढ़ के Chhattisgarh रायपुर (Raipur) जिले में शुक्रवार तड़के 15 और 17 साल की दो बहनों ने कुल्हाड़ी (Axe) से मारकर अपनी मौसी से की हत्या (Murder) कर दी. पुलिस के अनुसार, लड़कियों ने नींद में ही अपने मौसी (Aunt) के मौत के घाट उतार दिया और फिर अपने कमरे में वापस जाकर सो गई. दोनों बहनों के माता-पिता ने शव देखकर चिखने-चिल्लाने लगे. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया था और अब वे किशोर गृह में हैं. पुलिस ने हत्या की जो वजह बताई है, उससे हर कोई हैरान हो गया है. Noida Shocking: 1 साल से बंधक बनाकर नौकरानियों के साथ करता था रेप, जानें कैसे हुआ इस हैवानियत का खुलासा
35 वर्षीय मृतका अविवाहित थी और अपने भाई और उसके परिवार के साथ रायपुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर एक कस्बे में रहती थी. हत्या की आरोपी छोटी बहन 10वीं कक्षा में है और उसकी बड़ी बहन हाई स्कूल ड्रॉपआउट है. पुलिस के मुताबिक दोनों बहने मोबाइल पर घंटों बात करती थी, जो मौसी को नापसंद था. उन्होंने दोनों बहनों को फोन पर बात करने से मना किया था.
मौसी की डांट के वाबदूज दोनों बहनें मोबाइल (Mobile) पर दोस्तों के साथ घंटों बात करने का सिलसिला जारी रखा. पुलिस ने कहा कि लड़कियां फोन से चिपकी रहती थीं, गेम खेलती थीं, मैसेज करती थीं या दोस्तों से बात करती थीं, जिससे वह चिढ़ जाती थी. हत्या का कारण 3 फरवरी की घटना थी, छोटी लड़की अपनी मौसी का फोन बिना उसकी जानकारी के स्कूल ले गई और जब वह घर लौटी तो मौसी ने गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया.
पुलिस ने कहा कि दोनों बहनें घर से बाहर निकलीं और अपनी मौसी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसी रात, उन्होंने फोन (Phone) को लेकर मौसी के साथ एक बार फिर बहस की. जब सभी घरवाले बिस्तर पर चले गए, तब बहनों ने सोने का नाटक किया. रात के करीब 1.30 बजे दोनों बहने अपनी मौसी के कमरे में पहुंची, जिनके हाथ में कुल्हाड़ी थी. इस दौरान महिला की निंद खुल गई, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, बहनों ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. कुछ ही सेकंड में उसकी मौत हो गई.
हत्या करने के बाद लड़कियां वापस अपने कमरे में आकर सो गईं. सुबह होते ही उनके माता-पिता की नींद खुल गई. जब वह मौसी के कमरे में पहुंचे तो उन्हें खुन से लथपथ महिला का शव नजर आया. पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की. उन्होंने बहनों के बयानों में विसंगतियां देखीं और उनसे बारीकी से पूछताछ की.
एक अधिकारी ने कहा कि पुछताछ के दौरान दोनों बहनों का बयान मेल नहीं खा रहा था. वह पुलिस को गुमराह कर रही थी, जिसके बाद उनपर शक गहराने लगा. कड़ाई से पुछताछ करने के बाद दोनों बहनों ने हत्या करने की बात स्वीकार ली. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर लिया है. किशोर न्याय अधिनियम के तहत बालिकाओं को सुधार एवं पुनर्वास के लिए बाल सुधार गृह भेजा गया है.