छत्तीसगढ़: छात्रावास अधीक्षिका के पति ने महिला सफाईकर्मी को 3 महीने की बच्ची सहित बेरहमी से घसीटा, देखें Video

छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में महिला सफाईकर्मी और उसके तीन महीने के बच्ची के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को बेरहमी के साथ घसीटा जा रहा है. यह घटना कोरिया के बड़वानी कन्या आश्रम का है.

छत्तीसगढ़ में महिला सफाईकर्मी से दुर्व्यवहार (Photo Credits: ANI)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरिया (Korea) जिले में महिला सफाईकर्मी और उसके तीन महीने के बच्ची के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को बेरहमी के साथ घसीटा जा रहा है. यह घटना कोरिया के बड़वानी कन्या आश्रम (Barwani Kanya Ashram) का है. दरअसल, महिला सफाईकर्मी ने अपने तीन महीने के बच्ची के साथ छात्रावास में आश्रय लिया था. इस बात से स्कूल अधीक्षिका सुमिला सिंह के पति रंगलाल सिंह नाराज हो गए.

रंगलाल सिंह ने महिला सफाईकर्मी को घसीटकर स्कूल से बाहर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि महिला सफाईकर्मी के पूरे सामान को भी छात्रावास की बच्चियों से कह कर बाहर निकाल दिया गया. स्कूल अधीक्षिका के पति की इस दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला, सरकारी दफ्तरों में नजर आएगी पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी, बेटे राजीव की तस्वीर

देखें वीडियो-

इस बीच घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच जारी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं.

Share Now

\