रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पेंड्रा क्षेत्र (Pendra Region) के जंगलों में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और उनकी पत्नी उस दौरान जख्मी हो गए, जब दोनों जंगली हाथियों (Wild Elephant) के झुंड को देखने के लिए जंगल गए थे. पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. Jharkhand: गिरिडीह में हाथियों के हमले में आठ दिनों में 9 लोगों की मौत
मरवाही वन विभाग (Marwahi Forest Division) के डीएफओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि मरवाही वनमंडल में पिछले 3 दिन से 14 हाथियों का दल आया था. एसपी अपनी पत्नी, कुछ पुलिसकर्मी और स्थानीय ग्रामीणों के साथ हाथियों को देखने के लिए जंगल में गए थे, लेकिन हाथी भड़क गए.
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक और उनकी पत्नी जंगली हाथी से बचने के प्रयास में जमीन पर गिर कर घायल हुए. जीपीएम जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी तित्रोक बंसल (Trilok Bansal) और उनकी पत्नी जिले के अमरू गांव के जंगल में हाथी के हमले से बचने के प्रयास में घायल हो गए. वें हाथियों के सीधे हमले से बच गए थे.
Gaurela-Pendra-Marwahi (GPM) district SP, Trilok Bansal and his wife were injured after being attacked by an elephant in the forests of the Pendra region of Chhattisgarh yesterday pic.twitter.com/tTVDbNXjQk
— ANI (@ANI) November 4, 2021
अधिकारियों ने बताया, अमरू गांव के जंगलों में जंगली हाथी की सूचना पर वन विभाग के दल को मौके पर रवाना किया गया था. इस दौरान पुलिस अधीक्षक बंसल और उनकी पत्नी भी वहां पहुंच गए. दोनों जब हाथियों के झुंड के करीब थे तभी एक मादा हाथी अचानक उनकी ओर हमले के लिए आगे बढ़ी, जिससे बचने के प्रयास में पति-पत्नी नीचे गिर गए और घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बंसल और उनकी पत्नी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, दोनों को हल्की चोटें आयी हैं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है.