Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल? चुनाव आयोग के रुझानों में बीजेपी को बहुमत
Chhattisgarh Election Results 2023 | File

रायपुर, 3 दिसंबर: छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है. शुरुआती तौर पर जो रुझान आ रहा है, वह कांटे की टक्कर वाला है. शुरू में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद, अब बीजेपी आगे निकल गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 46 पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस ने 37 सीटों पर बढ़त बनाई है. Madhya Pradesh Assembly Elections Result 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के पीछे ये रही खास वजह, कांग्रेस की उम्मीदों को क्यों लगा झटका.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं यहां किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. यहां मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ था.

यहां एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और राज्य की कमान अपने प्रतिनिधि को सौंपने का फैसला कर दिया जो ईवीएम में कैद है. शुरुआती तौर पर जो रुझान आए, उनमें कांग्रेस आगे थी, मगर स्थिति अब बदल गई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना आठ बजे 33 जिला मुख्यालयों में शुरू हुई. पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम मशीन खोली गई. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतगणना को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.

राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.

वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही बीजेपी को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर भरोसा जताया है तथा चुनाव प्रचार के दौरान बघेल सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.