छत्तीसगढ़ चुनाव (chhattisgarh assembly election ) में हार बीजेपी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. वहीं 15 साल बाद सत्ता में कांग्रेस की वापसी हो रही है. बीजेपी ने कभी सोचा नहीं था कि उसके साथ ऐसा होगा. चुनावी परिणाम जगजाहिर है लेकिन एक बार फिर से जरा आंकड़ो पर नजर डालते हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 15 और कांग्रेस 65 तो वहीं अन्य के पास 5 सीटें आई. इसके अलावा 2 बीएसपी को मिली हैं. लेकिन इस जीत के बाद अब सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन बनेगा. वैसे बता दें कि छत्तीसगढ़ में चार नेताओं का नाम सबसे आगे है.
छत्तीसगढ़ के सीएम के तौर अगर नेताओं की लिस्ट खंगाले तो कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता चरणदास महंत सक्ती (charan das mahant) नाम सबसे आगे आता है. इसमें वहीं दूसरा नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का भी आता है. बघेल की पकड़ काफी स्ट्रोंग मानी जाती है. बघेल 1980 में कांग्रेस से जुड़े थे और पाटन से चार बार विधायक रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
वहीं तीसरा नाम ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) का सामने आता है. साहू कांग्रेस के इकलौते सांसद और पार्टी के ओबीसी का एक मात्र चेहरा हैं. वहीं चौथा नाम टीएस सिंह देव (TS singh Dev ) का आता है. टीएस सिंह देव 2008 से अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं.
पांच राज्यों के सटीक रिजल्ट देखनें के लिए यहां क्लिक करें
रमन सिंह ने दिया इस्तीफा
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की करारी शिकस्त की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. रमन सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है. रमन सिंह ने कहा, मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. रमन सिंह राज्य में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में रहकर राज्य की सेवा जारी रखेंगे.