Republic Day 2021: इस साल राजपथ पर दिखेगा छत्तीसगढ़ के लोक वाद्यों का वैभव, खास थीम को रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी
गणतंत्र दिवस 2021 में दिल्ली के राजपथ पर छत्तीसगढ़ अपने लोक वाद्यों का वैभव दिखाएगा. छत्तीसगढ़ की इस झांकी का चयन रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने किया है.
नई दिल्ली: हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर देश राजपथ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, सैन्य ताकत और आर्थिक-सामाजिक प्रगति की झांकी पेश करता है. कई राज्य अपनी अतुल्य संस्कृति, विकास, लोक कला की प्रस्तुति देते हैं. गणतंत्र दिवस 2021 में दिल्ली के राजपथ पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) अपने लोक वाद्यों का वैभव दिखाएगा. छत्तीसगढ़ की इस झांकी का चयन रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने किया है. रक्षा मंत्रालय की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की झांकी ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है. इस झांकी में राज्य में प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्यों को उनके छत्तीसगढ़िया परिवेश के साथ प्रदर्शित किया जाएगा.
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए छत्तीससगढ़ राज्य की झांकी को रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने लगातार दूसरे साल भी मंजूरी दे दी है. वहीं, इस बार कई बड़े राज्यों की झांकी अपना स्थान बनाने से चूक गई. वहीं छत्तीससगढ़ अपने लोक वाद्यों की अनोखी थीम के साथ राजपथ पर सभी का ध्यान का केंद्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जनसंपर्क विभाग ने इस झांकी को तैयार किया है. Republic Day 2021 Celebrations: कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद क्या UK के पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा होगा रद्द? विदेश मंत्रलाय की तरफ से मिला यह जवाब.
झांकी में छत्तीसगढ़ के उत्तर में स्थित सरगुजा से लेकर दक्षिण में स्थित बस्तर तक विभिन्न अवसरों पर प्रयुक्त होने वाले लोक वाद्य शामिल किए गए हैं. इनके माध्यम से छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक मूल्यों को दिखाया जाएगा. इस थीम पर आधारित झांकी को विभिन्न राज्यों के बीच कड़ी स्पर्धा और कई चरणों से गुजरने के बाद के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है.
गणतंत्र दिवस 2021 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने भारत का निमंत्रण स्वीकार किया है. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन द्वारा स्वीकार करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "यह भारत ब्रिटेन संबंधों के नए युग की शुरूआत का प्रतीक होगा."