छत्तीसगढ़: कांग्रेस MLA बृहस्पति सिंह के बिगड़े बोल, कहा- गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को जूता मारना पड़े तो मारो
विधायक बृहस्पति सिंह (Photo Credits Twitter)

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बयान देकर अभी सुर्खियों में थे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि किसी को बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर (Collector) एसपी (SP) का कॉलर पकड़ो. कवासी लखमा के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Brihaspat Singh) एक भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान यानी जो अन्नदाता है उसके साथ कोई अधिकारी गड़बड़ी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे अधिकारियों को जूता भी मारना पड़े तो जूता भी मरो लेकिन किसानों को धोखा देने वाले अधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दरअसल छत्तीसगढ़ में सरकार की तरफ से नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस कार्यक्रम में बलरामपुर के रामानुजगंज (Balrampur Ramanujganj District )के विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह हिस्सा लेने गए हुए थे. जहां पर उन्हें लोगों को संबोधित करते इस तरफ का भड़काऊ बयान दिया. जिनके उस बयान का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़े: BSP प्रत्याशी गुड्डू पंडित के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस नेता राज बब्बर को जूतों से मारूंगा, वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो

देखे वीडियों:

विधायक बृहस्पति सिंह अपने बयान में अधिकारियों को जूते मरने की बात को लेकर यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि कुछ किसान लोग लोन नहीं लिया है . लेकिन अधिकारी उनसे धोखे से उनका हस्ताक्षर करवा लिया है. जो अब उन किसनों को लोन भरने को लेकर नोटिस भेज रहे हैं. जो यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है. हालांकि किसानों के साथ हो रहे धोखे को लेकर सूबे के सीएम और जिले के डीएम से इसके बारे में उन्होंने बात की है .