छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने 17 जवानों को दी श्रद्धांजलि, सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 5 STF और 12 DRG के जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 17 जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. दरअसल, शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान डीआरजी के 12 जवान और एसटीएफ के 5 जवान शहीद हुए हैं.

सुकमा में शहीद हुए 17 जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि (Photo Credits: ANI)

सुकमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में नक्सलियों (Naxals) के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में अपनी जान गंवाने वाले 17 जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhpesh Baghel) ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. दरअसल, शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षा बल के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान डीआरजी (DRG) के 12 जवान और एसटीएफ (STF) के 5 जवान शहीद हुए हैं. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर से हेलीकॉप्टर से सुकमा पहुंचे, जहां उन्होंने नक्सलियों के साथ मठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने जवानों की शहादत पर दुख प्रकट करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है. इसके साथ ही घटना में घायल हुए जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

बता दें कि शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के 17 जवान लापता हो गए थे और 15 जवान जख्मी हो गए थे. 20 घंटे के तलाशी अभियान के बाद सभी लापता जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया और अब मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है.

देखें वीडियो-

देखे तस्वीरें-

दरअसल, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद लापता जवानों की तलाशी के लिए करीब 20 घंटे तक अभियान जारी रहा, तब जाकर उनके शवों को बरामद किया जा सका है. खबरों के अनुसार, शनिवार को सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सलियों के होने की जानकारी मिलने के बाद DRG, STF और CRPF के कोबरा बटालियन के छह सौ जवानों को भेजा भेजा गया. जिसके बाद नक्सलियों और जवानों के बीज जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई. यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद- 5 STF और 12 DRG के जवान शामिल

इस मुठभेड़ के दौरान करीब 250 नक्सलियों ने एंबुश लगाकर हमला किया, जिसके बाद जवानों ने उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. करीब 2 से 3 घंटे तक नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी रही. इसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. हालांकि इस घटना में 17 जवान लापता हो गए थे और 15 जख्मी हो गए थे. फिलहाल घायलों का रायपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share Now

\